
फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है और इसके बदले 50 लाख की मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश से एक अज्ञात शख्स ने आलिया के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट को फोन पर यह धमकी दी थी. धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी है
महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बताया कि हमें कलाकार होने की कीमत चुकानी पड़ती है. महेेश भट्ट को जिस नंबर से यूपी के अज्ञात नंबर से फोन आया था, उसे ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही मुकेश भट्ट ने समय पर एक्शन लेने के लिए मुंबई और यूपी पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया. फिलहाल मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है.
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया है कि जुहू के पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. AEC इसकी जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन मामले की तफ्तीश जारी है.