Manvir को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है: Akanksha Sharma

आकांक्षा ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्यों मेरा नाम मनवीर गुर्जर से जोड़ा जा रहा है. यह सही है कि हम सभी एक पार्टी में थे. लेकिन मनवीर के साथ तो मेरा कोई सीन ही नहीं है. फिर कैसे मैं उन्हें डेट कर सकती हूं। बिग-बॉस से पहचान बनाने वाले मनवीर गुर्जर आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बन रहे हैं. पिछले दिनों कयास लगाए जा रहे थे की वह नितिभा की बेस्ट फ्रैंड आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे है. लेकिन अब इस आकांक्षा शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है. उनका कहना है कि वे मनवीर गुर्जर की बजाय एक मेंढक को डेट करना पसंद करेंगी। इसी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा कुछ भड़की नजर आईं. उन्होंने मनवीर पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. 
आकांक्षा आगे कहती हैं, 'मनवीर को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है. वह महिलाओं का सम्मान नहीं करता. मुझे यह उस पार्टी के दौरान पता चला'आकांक्षा ने आगे कहा- 'लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि मनवीर मेरे टाइप का आदमी नहीं है. वह बहुत तेजी से बदल रहा है.'

उन्होंने आगे कहा- ''बिग बॉस' के घर में वह अलग इंसान था. उसे लगता है कि वह फिल्मों के लिए बना है.'.।आकांक्षा आगे कहती हैं, 'मनवीर को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है. वह महिलाओं का सम्मान नहीं करता. मुझे यह उस पार्टी के दौरान पता चला'
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top