Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Akshay Kumar, The martyrs, Sukma

अक्षय ने डीआईजी अमित लोढ़ा से शहीदों के परिवार की पूरी जानकारी मांगी और डीआईजी लोढ़ा से शहीदों के परिवार को 9 लाख रुपये देने की इच्छा जताई. डीआईजी लोढ़ा ने एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा, 'अक्षय लगातार मेरे संपर्क में थे और जब उन्होंने शहीदों के परिवार को 9-9 लाख रुपये देने की बात कही तो हमें बड़ी खुशी हुई. हम अक्षय के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.'
इसके पहले इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय ने फेसबुक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि सभी भारतीय बिना किसी रोक टोक के शहीद जवानों की फैमिली को हेल्प कर सकें इसलिए मैं एक वेबसाइट-ऐप बनाना चाहता हूं. उन्होंने इसके लिए अपने फैंस से विचार भी मांगे थे.
बीते साल नवंबर में असम हमले में शहीद हुए एक जवान के परिवार को भी अक्षय ने 9 लाख रुपये की मदद की थी.
COMMENTS