Matsya University ने एक कमरे का कॉलेज बना दिया Examination Center, शुक्रवार को बदला सेंटर

अलवर: मत्स्ययूनिवर्सिटी में कामकाज कितने प्रभावी ढंग से हो रहा है, इसके तमाम उदाहरण अब तक सामने चुके हैं। पहले आंख मूंद कर बिना जांच किए परीक्षा केंद्र बना दिए गए, अब हकीकत सामने आने के बाद इन्हें बदला जा रहा है। अधिकारियों की गलती पर भले ही पर्दा डाला जा रहा हो, लेकिन खामियाजा परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उठाना पड़ सकता है। ताजा मामला राजकीय कॉमर्स कॉलेज का है। यह कॉलेज सिर्फ एक कमरे में संचालित हो रहा है। सरकार ने अभी तक भवन भी नहीं दिया है। इसके बावजूद मत्स्य यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स कॉलेज के बच्चों का परीक्षा केंद्र इसी कॉलेज को बना दिया है। जिस कॉलेज में बैठने तक की जगह नहीं, वहां परीक्षा केंद्र का आवंटन करते हुए किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। परीक्षा नजदीक आई तो पत्र व्यवहार शुरू हुए और शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ने अपना एक और निर्णय बदलते हुए कॉमर्स कॉलेज के बच्चों का परीक्षा केंद्र बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज कर दिया है। कॉमर्स कॉलेज में करीब 1 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होने हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग नहीं होने के कारण कॉमर्स कॉलेज प्रबंधन जैसे-तैसे विद्यार्थियों को राजर्षि कॉलेज में कमरे लेकर पढ़ाई करा रहा था। राजर्षि कॉलेज में पहले से ही राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। कॉमर्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पीएम शर्मा ने बताया कि छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित समय सारणी के अनुसार कला कॉलेज में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा केंद्र बदले जाने की सूचना शुक्रवार को मिल गई है। 

कॉलेजके पास स्वयं का कोई भवन नहीं है। ऐसे में परीक्षाएं कराना संभव नहीं था। इसकी सूचना यूनिवर्सिटी को दे दी गई थी। फिलहाल कॉलेज एक कमरे में ही चल रहा है। शुक्रवार को सेंटर बदलने की सूचना मिल गई है। -डॉ.पी एम शर्मा, प्रिंसिपल राजकीय कॉमर्स कॉलेज 

मत्स्य यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को बानसूर के छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा केंद्र दूरी पर बनाए जाने को लेकर किए हंगामे के बाद मत्स्य कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र आनंद कॉलेज कराणा से बदलकर सभी विद्यार्थियों को बानसूर कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया है। अब ये सभी विद्यार्थी बानसूर में ही परीक्षा देंगे। 

मत्स्ययूनिवर्सिटी की स्नातक ऑनर्स भाग प्रथम और द्वितीय की परीक्षाएं 21 अप्रेल से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक ऑनर्स भाग प्रथम के लिए परीक्षा का समय 11 से 2 बजे और द्वितीय वर्ष का 3 से 6 बजे तक का रहेगा। विद्यार्थी टाइम टेबल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top