Bharat 2 4G LTE सपोर्ट वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 2,999 रुपये हो सकती है. हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताते हैं. Bharat 1 की कीमत 1,999 रुपये होगी हाल ही में हमने आपको बताया था कि स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स दो नए 4G हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इनके नाम Bharat 1 और Bharat 2 होंगे. इनमें से एक की जानकारी सामने आ गई है.
Bharat 2 देश में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले होगी और 512MB रैम दिए जाएंगे. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी और इसमें 1,300mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया जाएगा.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा.
हाल ही में रिपोर्ट आई थी की रिलायंस जियो 4G LTE सपोर्ट वाले सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है . हालांकि इस मामले में माइक्रोमैक्स बाजी मारता दिख रहा है. क्योंकि बताया जा रहा है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी सस्ते