Mira Rajput फैमिनिज्म का तुम्हारा नजरिया बहुत खराब है और तुम्हारी सोच बहुत छोटी: Batchmate

मीरा के फेमिनिज्म पर दिए गए बयान पर उनकी बैचमेट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मीरा को छोटी सोच वाला बताया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- डियर मीरा, तुम्हारा इंटरव्यू देखा, जिसे देखकर मुझे गुस्सा आया. मैंने तुम्हारे कॉलेज और तुम्हारे बैच में ही तीन साल बिताए हैं और आज मैं कॉन्फिडेंस के साथ कह सकती हूं कि फैमिनिज्म का तुम्हारा नजरिया बहुत खराब है. तुम कॉलेज में अपने ग्रुप के साथ घूमती थीं और जो लड़कियां तुम्हारे फैशन स्टेंडर्ड से मैच नहीं करती थीं तुम उनको छोटा समझती थीं. ये तुम्हारी छोटी सोच को दिखाता है. कामकाजी महिलाओं पर दिया गया बयान हमें पीछे उन सालों में ले जाता है जहां वास्तविक सश्क्तिकरण था, जिसके बारे में तुम कुछ नहीं जानतीं.

फेमिनिज्म पर दिए गए इस बयान को लेकर मीरा राजपूत को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले वर्किंग महिलाओं के बारे में कहा था कि वो अपने बच्चों को ‘पपी’ (डॉगी का बच्चा) की तरह ट्रीट करती हैं. इसे लेकर उनकी एक बैचमेट ने उन पर तीखा हमला किया है. 

बता दें कि मीरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फेमिनिज्म की नई परिभाषा बहुत आक्रामक और विनाशकारी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं हाउस वाइफ हूं और इस बात पर गर्व करती हूं. मीशा (शाहिद- मीरा की बेटी) को इस दुनिया में लाना मेरे लिए काफी मुश्किल था. मुझे घर पर रहना और अपनी बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. मैं नहीं चाहती कि मैं एक घंटा उसके साथ बिताऊं और फिर काम पर चली जाऊं. मैं उसे दुनिया में क्यों लाई हूं? वो पपी नहीं है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top