
फेमिनिज्म पर दिए गए इस बयान को लेकर मीरा राजपूत को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कुछ समय पहले वर्किंग महिलाओं के बारे में कहा था कि वो अपने बच्चों को ‘पपी’ (डॉगी का बच्चा) की तरह ट्रीट करती हैं. इसे लेकर उनकी एक बैचमेट ने उन पर तीखा हमला किया है.
बता दें कि मीरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फेमिनिज्म की नई परिभाषा बहुत आक्रामक और विनाशकारी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं हाउस वाइफ हूं और इस बात पर गर्व करती हूं. मीशा (शाहिद- मीरा की बेटी) को इस दुनिया में लाना मेरे लिए काफी मुश्किल था. मुझे घर पर रहना और अपनी बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. मैं नहीं चाहती कि मैं एक घंटा उसके साथ बिताऊं और फिर काम पर चली जाऊं. मैं उसे दुनिया में क्यों लाई हूं? वो पपी नहीं है.