Modi के स्वच्छ भारत अभियान को Akshay ने किया प्रमोट

फिल्म 'पैडमैन' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर अक्षय कुमार और राधिका आप्टे मध्यप्रदेश के खरगोन की एतिहासिक नगरी महेश्वर पहुंच चुके हैं.फिल्म की शूटिंग नर्मदा नदी के किनारे घाटों पर हुई हैं. यहां  अक्षय अहिल्या घाट पर साइकिल चलाते दिखाई दिए.

फिल्म के निर्देशक आर बाल्की ने बताया कि फिल्म की शूटिंग महेश्वर के अलावा खरगोन में भी होगी. शूटिंग के दौरान अक्षय ने स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करते हुए सेट पर झाडू भी लगाया.फिल्म के कई गाने यहां पर शूट किए गए हैं. खबरों की माने तो यह फिल्म 2018 के गणतन्त्र दिवस के आस-पास रिलीज होगी.नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों मध्य प्रदेश के खरगोन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘पैडमैन’ का निर्माण अक्षय की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना कर रही हैं. इसी दौरान वहां से आई अक्षय की एक वीडियो वायरल हो रही है.

शूटिंग के पहले अक्षय कुमार को नर्मदा में डुबकी लगाते और बाणेश्वर मंदिर में झाड़ू लगाते देखा गया. वीडियो में अक्षय कुमार मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय ने वहां शूटिंग से पहले झाड़ू लगाकर स्वच्छता  का संदेश दिया.

आपको बता दें कि अक्षय इससे पहले भी प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म बना चुके हैं. अक्षय ने फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ काम किया है. ये फिल्म प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है.

‘पैडमैन’ में अक्षय के अलावा सोनम कपूर, राधिका आप्टे और अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल दिवाली के आस पास रिलीज हो सकती है.



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top