Latest, Hindi, News, Samachar, Naam shabana Trailer Tapasi Pannu, Akshay Kumar ,

ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी रिलीज किया है। ट्रेलर में शबाना और उसके खुफिया विभाग के मिशन के बारे में खुलासा करते दिखाया जा रहा है। इससे पहले इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। गाना रोजाना... में शबाना के निजी और भावनात्मक पक्ष को दिखाया गया है, जबकि तापसी के किरदार को एक आम लडकी से अंडरकवर एजेंट बनने के मुश्किल भरे सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बढिया रिस्पांस मिल रहा है। मेकर्स ने ट्विटर पर बताया कि इस नए ट्रेलर को 44 लाख बार देखा जा चुका है। यही क्रम बना रहा तो निश्चित रूप से टिकट खिडकी पर भी फैन्स इस फिल्म को ऐसा ही रिस्पांस देंगे।
फिल्म में तापसी के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण नीरज पांडे ने किया है जबकि इस बार निर्देशन का जिम्मा शिवम नायर पर सौंपा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि तापसी का यह एक्शन भरा अंदाज फैन्स को कितना पसंद आता है।
COMMENTS