नहीं, हम Nach Baliye 8 नहीं कर रहे हैं: Cricketer Yuvraj Singh


मुंबईटीवी के गलियारे में अफवाहें थी कि क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल किच स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो में थिरकते नजर आएंगे. युवराज सिंह अपने ‘बलिए’ हेजल कीच के साथ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से हिस्सा ले सकते हैं. स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 8 में क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच के हिस्सा लेने की खबरें थीं. मगर अब ऐसी खबरें हैं कि दोनों नच बलिए इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. नच बलिए में इस नए कपल के भाग लेने की बात पर खुद हेजल कीच ने इस बात का खुलासा किया. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए हेजल ने कहा, “नहीं, हम नच बलिए 8 नहीं कर रहे हैं. वास्तव में हमारे नच बलिए में हिस्सा लेने को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में भी खबर नहीं है.


एक एंटरटेंमेंट पोर्टल ने रिपोर्ट किया है कि चैनल के निर्माता युवी को शो में देखना चाहते हैं लेकिन वह अगले दो महीनों के लिए आईपीएल में व्यस्त होंगे. इसलिए वह वाइल्ड कार्ड एंट्री से हिस्सा लेंगे, क्योंकि उस वक्त तक आईपीएल खत्म हो जाएगा. नच बलिए-8 शो 2 अप्रैल से स्टार पर आने वाला है.

शो में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया, सानाया ईरानी और मोहित सहगल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, आशका गोराडिया और ब्रेंट ग्लोवल, भारती सिंह और हर्ष लिंभाचिया, और भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत जैसे अन्य कलाकार शामिल होंगे. इस सीजन को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस जज करेंगे.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top