Nach Baliye सीजन-8 को होस्ट करेंगे: Ranbir Kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर नच बलिए सीजन-8 के ओपनिंग एपिसोड को होस्ट करने वाले हैं। इस शो के साथ रणबीर छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। नच बलिए सीजन-8 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, इस डांस रिएलटी शो के साथ एक और नई चीज जुड़ने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि करण टेकर का नाम इस बार नच बलिए सीजन-8 के होस्ट के तौर पर कंफर्म हैं, मगर उनका को होस्ट कौन होगा यह तय होना अभी बाकी है। वहीं जब तक  शो के मेकर्स करण के पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, तब तक 2 अप्रैल को आॅन एयर होने वाले पहले एपिसोड में रणबीर होस्ट की ड्यूटी निभाते हुए दिखेंगे। फिलहाल रणबीर संजय दत्त की बायोपिक में काम रहे हैं और इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। 

ओपनिंग एपिसोड के दौरान रणबीर अपने हिट नंबर पर परफॉर्म भी करेंगे। रणबीर के नच बलिए सीजन-8 में आने से इस शो की ग्रैंड ओपनिंग होगी। नच बलिए के स्टेज पर रणबीर कपूर की मौजूदगी से इस बार शो की रौनक बढ़ जाएगी और दर्शक भी उन्हें परफॉर्म करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे। रणबीर एक नैचुरल डांसर हैं और वह अपनी परफॉर्ममेंस से एक बेंचमार्क छोड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो वह इस हफ्ते शूट करेंगे। शो के मेकर्स के एक स्टेटमेंट के मुताबि​क 25 मार्च को इस एपिसोड शूटिंग की जा सकती है। वहीं इस बार सोनाक्षी सिन्हा, टेरेंस लुईस और मोहित सूरी बतौर जज नजर आने वाले हैं।

गौरतलब है कि पहले शो के होस्ट के लिए करण सिंह ग्रोवर और कॉमेडिन उपासना सिंह का नाम सामने आ रहा था। उपासना ने तो कई इंटरव्यू के दौरान शो होस्ट करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की। इसके अलावा खबरें यह आई की मेकर्स दूसरे होस्ट के तौर पर करण पटेल को अप्रोच कर रहे हैं। मगर फाइनली शो के होस्ट के लिए करण टेकर का नाम सामने आया।

वहीं इस बार नच बलिए सीजन-8 में टीवी की मशहूर जोड़ियां अपने रियल लाइफ पार्टनर के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करती हुई दिखाई देने वाली हैं। सनाया ईरानी और मोहित सहगल, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, दीपिका कक्कड़- शोएब इब्राहिम, कॉमेडियन भारती सिंह -हर्ष लिबांच्या और सिद्धार्थ जाधव- तिरुपति अक्कालवर इन सभी जोड़ियों ने इस शो की शूटिंग शुरु कर दी है।'नच बलिए सीजन-8' 2 अप्रैल से शनिवार और रविवार स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top