Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Purna Malavat, Mountaineer, Prime minister, Kiran Rao, Narendra Modi Biopic,

इस पर किरण राव ने कहा "बायोपिक दिलचस्प होते है। बहुत कम बायोपिक ऐसे लोगों पर बनती है जो अपने लाइफ के मिडिल में हों । आजकल तो जो रिटायर्ड हो गए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन पर ज़्यादा फिल्में बनती हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि मोदी पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा। किरण ने कहा " इसके अलावा ताकतवर लोगों के जीवन पर बनी फिल्मों को देखने का अपना मजा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी बायोपिक इतनी लोकप्रिय इसी वजह से होती है। तो क्यों नहीं पीएम पर भी बायोपिक बनाई जाय।"
इस मौके पर किरण ने राहुल बोस डायरेक्टेड फिल्म पूर्णा के बारे में कहा कि यह बहुत ही प्यारी फिल्म है। वो पूर्णा के साहस और इच्छा शक्ति को देखकर बहुत खुश है और इसे देख कर लगता है कि आप कोई भी असंभव सपना देख सकते हो और इच्छा शक्ति के दम पर पूरा भी कर सकते हो।
COMMENTS