Narendra Modi पर फिल्म बनाना होगा दिलचस्प: Kiran Rao

देश में बढ़ती असहिष्णुता के कारण अपनी पति आमिर खान को देश छोड़ कर चलने की सलाह देने पर जमकर निशाना बनी किरण राव को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाई जानी चाहिए। किरण ने कहा " ताकतवर लोगों के जीवन पर बनी फिल्मों को देखने का अपना मजा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी बायोपिक इतनी लोकप्रिय इसी वजह से होती है।" हाल ही में मुंबई में हुई फिल्म पूर्णा की स्क्रीनिंग में आई किरण राव को जब यह पूछा गया कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बायोपिक बननी चाहिए,

इस पर किरण राव ने कहा "बायोपिक दिलचस्प होते है। बहुत कम बायोपिक ऐसे लोगों पर बनती है जो अपने लाइफ के मिडिल में हों । आजकल तो जो रिटायर्ड हो गए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन पर ज़्यादा फिल्में बनती हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि मोदी पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा। किरण ने कहा " इसके अलावा ताकतवर लोगों के जीवन पर बनी फिल्मों को देखने का अपना मजा होता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी बायोपिक इतनी लोकप्रिय इसी वजह से होती है। तो क्यों नहीं पीएम पर भी बायोपिक बनाई जाय।" 

इस मौके पर किरण ने राहुल बोस डायरेक्टेड फिल्म पूर्णा के बारे में कहा कि यह बहुत ही प्यारी फिल्म है। वो पूर्णा के साहस और इच्छा शक्ति को देखकर बहुत खुश है और इसे देख कर लगता है कि आप कोई भी असंभव सपना देख सकते हो और इच्छा शक्ति के दम पर पूरा भी कर सकते हो।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top