Only 20 INR में देखिये फिल्में और सीरियल पूरे महीने , Vodafone और Amazon की पार्टनरशिप से हुआ फायदा

वोडाफोन ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ पार्टनरशिप कर ली है. अब भारत में भी लोग एक्सक्लुसिव बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल फिल्मों के साथ साथ अमेरिकी टीवी शो, किड्स प्रोग्राम और ग्लोबल अमेजन ओरिजनल्स को देख सकेंगे. वोडाफोन पहली टेलिकॉम कंपनी है जिसने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी के मुताबिक 22 मार्च से वोडाफोन के यूजर इसके 4G नेटवर्क पर डाटा के स्पेशल ऑफर्स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं. वोडाफोन के यूजर 499 रुपये में अमेजन प्राइम का एक साल के लिए सबिस्क्रप्शन ले सकते हैं। 

अगर आप माय वोडाफोन एेप या वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर इसका सबिस्क्रप्शन लेते हैं तो आपको सबिस्क्रप्शन होने के बाद अमेजन पे बैलेंस में 250 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा. यह प्लान अभी केवल वोडाफोन के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है. टेलिकॉम सेक्टर की तरह ही भारत में तेजी से वीडियो देखने के प्लेटफोर्म भी तेजी से बदल रहे हैं. नेटफ्लिक्स और अमेजन अपने लोकल कंटेंट को प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर बढ़ा रहे हैं. वोडाफोन ने अमेजन के साथ यह करार रविवार को किया था.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top