Hindi, Latest, News, samachar, Bollywood, Kangana Ranaut, "Rangoon" Saif Ali Khan, Shahid Kapoor, Life Partner, Director Hansal Mehta, 'Simran' Post-production, Classic Man,

कंगना कहती हैं, 'देखिये अगर मुझे अपने लिए लाइफ पार्टनर चुनना हो तो मैं सैफ जैसे क्लासिक मैन का चुनाव करूंगी, क्योंकि सैफ की पर्सनैलिटी मुझसे बहुत ज्यादा मैच करती है। रही बात शाहिद की तो उनका अपना एक अलग चार्म है लेकिन सैफ एक क्लासिक मैन हैं। जब आपके पास सैफ आते हैं तो वह बहुत सम्मान करते हैं।'
सैफ की खासियत बताते हुए कंगना आगे कहती हैं, 'सैफ आपको एंटरटेन करेंगे, आपको बैठने के लिए कुर्सी खिसका कर देंगे, सैफ सामने वाली की पर्सनैलिटी के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर कुछ भी बात कर सकते हैं। कहने का मतलब है सैफ का अपना एक अलग स्टाइल है।'
वैसे कंगना की माने तो इन दिनों वह किसी के साथ प्यार में हैं। 'रंगून' के बाद अब कंगना निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' के पोस्ट-प्रॉडक्शन के काम में जुट गईं हैं।
COMMENTS