मैं Oscar में पहुँची थी: Anushka Sharma

हम प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सनी पवार को देखने में बिजी रह गए  उधर, अनुष्का शर्मा इस समारोह में शिरकत करके निकल भी गईं.अब आप सोच रहे होंगे कि अनुष्का जब वहां थीं तो पता क्यों नहीं चला. तो जान लें कि अनुष्का दरअसल 'भूत' बनकर वहां पहुंची थीं. यह उन्होंने खुद ट्वीट करके बताया है - वैसे अनुष्का ने इस तरह अपनी आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' की पब्लिसिटी की है. हैशटैग #ShashiWasThere के साथ उन्होंने अपने फैन्स को खुद के साथ जोड़ा.वैसे हाल ही में हुए ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान बेस्ट पिक्चर के अवॉर्ड की गलत घोषणा के बाद ऑस्कर अवॉर्ड को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया। अब बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने यह खुलासा किया है कि जब ऑस्कर अवॉर्ड की यह गलत घोषणा हो रही थी तब वह भी वहीं स्टेज पर मौजूद थीं। 

अब अनुष्का शर्मा ने खुद बताया है कि वह इस इवेंट पर मौजूद थीं. यही नहीं, उन्होंने कोशिश भी की कि बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड की कंट्रोवर्सी को अवॉइड किया जाए. लेकिन उनकी किसी ने सुनी ही नहीं! दरअसल वह हिंदी में बोल रही थीं और गलत अनाउंसमेंट को रोकने की उनकी कोशिश बेकार चली गई. 

अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर के साथ यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'यह लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिंदी में कह रही थी कि नाम गलत लिखा है।' इस ट्वीट के साथ अनुष्का ने ऑस्कर अवॉर्ड के स्टेज पर अपनी मौजूदगी का सबूत देते हुए एक तस्वीर भी साझा किया। अनुष्का इस तस्वीर में स्टेज के ठीक बीच में सुनहरे रंग के ड्रेस में नजर आ रहीं है।

अनुष्का का यह ट्वीट पढ़कर शायद आप भी चौंक गए होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं की आखिर मांजरा क्या है? दरअसल मैडम अनुष्का की फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीस के लिए तैयार है अब ऐसे में फिल्म का प्रमोशन भी अनुष्का के कन्धों पर ही है। इन दिनों अनुष्का अपनी फिल्म के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं।

अब जब मौका ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ा था और दुनिया भर में लोग ऑस्कर अवार्ड में हुई चूक पर खूब बातें कर रहे थे। ऐसे में अनुष्का ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर बेहद दिलचस्प ढंग से यह बताने की कोशिश की है कि उनकी फिल्म 'फिल्लौरी' की भूत बनी सुनहरी दुल्हन शशी उस वक्त ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के स्टेज पर घोषणा करने वालों को उनकी गलती बता रहीं थीं लेकिन उनके भूत होने की वजह से कोई उन्हें सुन नहीं पा रहा था। 'फिल्लौरी' 24 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होगी फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा दिलजीत दोसांज भी अहम भूमिका में हैं।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top