
अब अनुष्का शर्मा ने खुद बताया है कि वह इस इवेंट पर मौजूद थीं. यही नहीं, उन्होंने कोशिश भी की कि बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड की कंट्रोवर्सी को अवॉइड किया जाए. लेकिन उनकी किसी ने सुनी ही नहीं! दरअसल वह हिंदी में बोल रही थीं और गलत अनाउंसमेंट को रोकने की उनकी कोशिश बेकार चली गई.
अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक तस्वीर के साथ यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'यह लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिंदी में कह रही थी कि नाम गलत लिखा है।' इस ट्वीट के साथ अनुष्का ने ऑस्कर अवॉर्ड के स्टेज पर अपनी मौजूदगी का सबूत देते हुए एक तस्वीर भी साझा किया। अनुष्का इस तस्वीर में स्टेज के ठीक बीच में सुनहरे रंग के ड्रेस में नजर आ रहीं है।
अनुष्का का यह ट्वीट पढ़कर शायद आप भी चौंक गए होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं की आखिर मांजरा क्या है? दरअसल मैडम अनुष्का की फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीस के लिए तैयार है अब ऐसे में फिल्म का प्रमोशन भी अनुष्का के कन्धों पर ही है। इन दिनों अनुष्का अपनी फिल्म के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं।
अब जब मौका ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ा था और दुनिया भर में लोग ऑस्कर अवार्ड में हुई चूक पर खूब बातें कर रहे थे। ऐसे में अनुष्का ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर बेहद दिलचस्प ढंग से यह बताने की कोशिश की है कि उनकी फिल्म 'फिल्लौरी' की भूत बनी सुनहरी दुल्हन शशी उस वक्त ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के स्टेज पर घोषणा करने वालों को उनकी गलती बता रहीं थीं लेकिन उनके भूत होने की वजह से कोई उन्हें सुन नहीं पा रहा था। 'फिल्लौरी' 24 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होगी फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा दिलजीत दोसांज भी अहम भूमिका में हैं।