Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati, Action army

टेलीविजन रिपोर्ट में करणी सेना के कार्यकर्ता सेट पर पहुंचकर तोड़ फोड़ करते हुए नजर आए। संजय लीला भंसाली पर भीड़ टूट पड़ी। लेकिन, कुछ लोग संजय लीला भंसाली को बचाकर वहां से सुरक्षित निकाले में कामयाब रहे। बता दें कि इसी साल जनवरी में जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट को ना केवल करणी सेना ने निशाना बनाया था बल्कि डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ भी मारा था. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. बाद में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई जहां रात के समय फिल्म का सेट जला दिया गया. इस हमले में फिल्म निर्माताओं को कॉस्ट्यूम आदि का नुकसान हुआ था.
जयपुर में भंसाली पर हुए हमले के बाद फिल्मी जगत की तमाम हस्तियों ने इसका विरोध किया था. बता दें कि फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का रोल निभा रही हैं. उनके अलावा फिल्म में रणवीर कपूर और शाहिद कपूर भी हैं. रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाते नजर आएंगे. खबरें आईं कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जा रहे हैं जिसका लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म पद्मावती में कथित तौर पर अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच रूमानी दृश्य फिल्माए जाने वाले हैं, जो वास्तव में इतिहास के साथ छेड़छाड़ है। करणी सेना के पहुंचते ही यूनिट सदस्य अपने अपने उपकरणों को बचाने में जुट गए, और कुछ उपकरणों को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया।
COMMENTS