
जेयू के अधीन ग्वालियर-चंबल अंचल संचालित हो रहे जिन निजी कॉलेजों ने नए कोर्स खोलने उच्च शिक्षा विभाग में आवेदन किए हैं, वहां पर्याप्त भवन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं है या नहीं, इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कॉलेज संचालकों ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, वे कितने सही हैं,इसका परीक्षण करने उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जिलों के शासकीय लीड कॉलेजों की टीमें संबंधित कॉलेजों में निरीक्षण करने पहुंचेंगे। सत्र 2017-18 में नए कोर्स खोलने की अनुमति तभी दी जाएगी तक भौतिक सत्यापन में पर्याप्त भवन व अन्य जरूरी सुविधाएं मौके पर मिलेंगी। जो टीमें निरीक्षण करने जाएंगी वे ओके रिपोर्ट भोपाल भेज देंगी तो तुरंत ही हरीझंडी प्रदान कर दी जाएगी।
वीडियोग्राफी कराई जाएगी
लीड कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा है कि निजी कॉलेजों में भौतिक सत्यापन के लिए जो टीमें भेजी जाएं,उन्हें निर्देशित किया जाए कि मौके पर जाकर वहां की फोटोग्रीफी के साथ ही वीडियो रिकॉडिंग भी कराई जाए। इसकी पांच मिनट की वीडियो भी रिपोर्ट के साथ भेजी जाए। जिससे देखा जा सके कि संबंधित कॉलेज में पर्याप्त भवन सहित अन्य सुविधाएं हैं या नहीं।