पाकिस्तान की Priyanka Chopra यानि Zahale Sirhadi को बॉलीवुड से ऑफर

ज़हाले को एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की बॉडी डबल का रोल करने का ऑफर आया था पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस ज़हाले सरहादी को पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा कहा जाता है. एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने इस बात को स्वीकारा है. .ज़हाले बताती हैं कि जब पाकिस्तान में भारतीय चैनल बैन हो गए थे और उसी दौरान प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था, तब टीवी पर एक शो होस्ट करने के दौरान लोगों को लगा कि वही प्रियंका चोपड़ा है ज़हाले फिलहाल एक रोमांटिक-ट्रैवल फिल्म कर रही हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी. 

ज़हाले का कहने है कि वह असल जिंदगी पर आधारित फिल्में बनाना चाहती हैं. ज़हाले ने कई टीवी सीरीज की हैं जिनमें उड़ान, मदीहा मलीहा, रंग लागा आदि शामिल हैं. ज़हाले टीवी एक्टर ख़य्याम सरहादी की भांजी है और जिया सरहादी की पोती हैं. ज़हाले ने आमिर अनीस से शादी की थी और उनकी एक बेटी अनाया भी है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top