Priyanka भारत के Culture और Tradition को अपने साथ बनाए रखती हैं:Madhu Chopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भारतीय संस्कृति और परंपरा को बनाए रखना उन्हें पश्चिम में खास बनाता है. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा, "मैं सोचती हूं कि प्रियंका भारत की संस्कृति और परंपरा को अपने साथ बनाए रखती हैं, जो उन्हें वहां (पश्चिम) खास बनाता है." इस मायने में वह अपनी बेटी को एक आधुनिक भारतीय महिला की प्रतिनिधि मानती हैं. 

उन्होंने कहा, "आधुनिक भारत यह है जिसमें मूल्य और प्रतिभा है व दुनिया में किसी भी उद्योग को चुन सकता है. आप देखेंगे तो पाएंगे कि हर जगह भारतीय बढ़िया कर रहे हैं. प्रियंका प्रसिद्ध हैं इसलिए हम उनके बारे में ज्यादा जानते हैं. लेकिन हर जगह हम देख रहे हैं कि भारतीय महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं."प्रियंका की मां मधु चोपड़ा प्रियंका को एक आधुनिक भारतीय महिला की प्रतिनिधि मानती हैं.प्रियंका अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में और एक हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं.



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top