
उन्होंने कहा, "आधुनिक भारत यह है जिसमें मूल्य और प्रतिभा है व दुनिया में किसी भी उद्योग को चुन सकता है. आप देखेंगे तो पाएंगे कि हर जगह भारतीय बढ़िया कर रहे हैं. प्रियंका प्रसिद्ध हैं इसलिए हम उनके बारे में ज्यादा जानते हैं. लेकिन हर जगह हम देख रहे हैं कि भारतीय महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं."प्रियंका की मां मधु चोपड़ा प्रियंका को एक आधुनिक भारतीय महिला की प्रतिनिधि मानती हैं.प्रियंका अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में और एक हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं.