
पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पूरी तरह अपना टारगेट बना लिया है तभी तो एक बाद एक सभी सलमान पर बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तानी हीरोइन सबा कमर ने सलमान खान और बाकी बॉलीवुड कलाकारों पर निशाना साधा था. सलमान को लेकर तो सबा ने ये तक कह दिया था कि वो छिछोरे हैं डांस भी नहीं आता.
रबी पीरजादा ने सलमान को आड़े हाथों लेते हुए साफ़-साफ़ कहा कि, ''बॉलीवुड में हर दूसरी फ़िल्म क्राइम और इसी तरह की सीन्स से भरी हुई है, खासकर सलमान की फ़िल्में। मेरा सवाल ये है कि आखिर वहां के लोग युवाओं को क्या सिखा रहे हैं? ऐसा लगता है जैसे वो क्राइम को ही बढ़ावा दे रहे हैं।'' रबी पीरजादा ने यह बात एक पाकिस्तानी टीवी कार्यक्रम के दौरान कही। बहरहाल, सलमान ख़ान की फ़िल्में देख कर युवा बिगड़ रहे हैं ऐसा तो वही कह सकता है जिसने उनकी सुल्तान, बजरंगी भाई-जान जैसी फ़िल्में न देखी हो। बावजूद इसके अगर कोई ऐसा बयान दे तो उसके पीछे की मंशा को समझना आसान है।