
शुभ कश्यप मिस्टर आरजीआई, विभा आनंद मिस आरजीआई, अभिषेक महर्षि मिस्टर इनक्रेडिबल इंडिया, शुभी अग्रवाल मिस इनक्रेडिबल इंडिया, अभय पाठक मिस्टर पंक, सोनल विरोले मिस पंक, इमाद पाशा मिस्टर डिजायनर, कृति सिंह मिस डिजायनर, बिलाल खान मिस्टर ट्रेंड हंटर, दीक्षा हुमनेकर मिस ट्रेंड हंटर, प्राजुल नामदेव मिस्टर हैलोविन, निकिता सक्सेना मिस हैलोविन बने।
इसी अवसर पर आठवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई भी दी गई। फिर मिलने के वादे के साथ विद्यार्थी एक-दूसरे के गले मिले अपनी यादों को संजाने सभी ने एक दूसरे की शर्ट्स पर अपने नाम और सिग्नेचर किए। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विदा ले रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य करते हुए कहा कवे जहां भी रहे अपने संस्थान और माता पिता का नाम रोशन करें। साथ ही वे एल्युमनाई के रूप में समूह से जुड़े रहें और अपने जूनियर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।