Raj Anadkt, Tppu, Tarak Mehta Ka Ulta Chashma ' Gorgeous Latest, Hindi, News, samachar, Bollywood

शो मेकर्स का कहना है कि राज को खूब सारे ऑडिशन के बाद चुना है। राज फ़िलहाल मास मीडिया का कोर्स कर रहे है और मेकर्स ने इन्हें किरदार टप्पू के बर्थडे पर शो में इंट्रोड्यूस करवाने का तय किया है।
सुना है भव्य काफी समय से निर्माताओं से नाराज थे। उन्हे सीरियल में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा था। कैमरा उन पर फोकस ही नहीं था। अत: निराश भव्य ने एक गुजराती फिल्म साइन कर ली और शो छोड़कर चले गए। निर्माताओं ने टप्पू को मनाने की काफी कोशिश की और 9 साल में पहली बार टप्पू का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया लेकिन तब तक टप्पू फिल्म साइन कर चुका था। अब अंदर की बात क्या है यह तो टप्पू या मेकर्स ही जाने।
COMMENTS