Latest Hindi News Samachar, Rajasthan Uni Varsity, Syndicate members, MLA Surendra Pareek,

राजस्थान यूनिवर्सिटी में सिंडीकेट की बैठक 18 मार्च हो होने वाली थी। बैठक स्थगित करने के कारण साफ नहीं किए गए है। सिंडिकेट मेम्बरों के अनुसार, इस बैठक में विवि के सालाना बजट को लेकर विचार—विमर्श होना था। लेकिन, बैठक स्थगित होने से यह मामला अब कुछ दिन और टल गया है। सिंडिकेट सदस्य ओम महला का कहना है कि यह बैठक बजट को लेकर अहम मानी जा रही थी।
उधर, बताया जा रहा है कि इस बार होने वाली बैठक बिना सरकारी प्रतिनिधियों के ही होगी। दरअसल सरकार की ओर से सिंडिकेट नियुक्त किए गए तीन गवर्नमेंट नामिनी अनिल बंसल, सुमित्रा पारीक और विधायक सुरेंद्र पारीक का कार्यकाल पूरा हो गया है। अनिल बंसल का कहना है कि तीनों प्रतिनिधियों का टर्म पूरा हो चुका है, इसके साथ ही नए आदेश या कुछ नई सूचना नहीं मिल पाई है। ऐसे में यदि सिंडिकेट होती है तो उसमें कोई सरकारी प्रतिनिधि नहीं होगा।
COMMENTS