Rajinikanth की 2.0 ने पीछे छोडा 'Bahubali 2' को

2.0 के हिंदी, तेलगु और तमिल वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिके हैं, जबकि 'बाहुबली 2' को 78 करोड़ रुपये से ही संतुष्ट रहना पड़ा है. 78 करोड़ रुपये में से हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं और मल्यालम, तमिल और तेलगु वर्जन के राइट्स 28 करोड़ में खरीदे गए हैं.बता दें कि 'बाहुबली 2', 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

बाहुबली 2' और रजनीकांत के 2.0 में कड़ी टक्कर है. दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले ही कई रिकार्ड्स बना रहे हैं और फैंस को दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी है.'बाहुबली 2' भारत में 6500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज। बाहुबली 2' ने ट्रेलर व्यूज के मामले में रजनीकांत की फिल्म कबाली का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है लेकिन 2.0 ने सेटेलाइट राइट्स के मामले में 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है.  

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म ‘2.0’ के सेट पर यहां एक फोटो पत्रकार से बदसलूकी की गई. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की. लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. फोटोग्राफर रघुनाथन ने आईएएनएस को बताया कि बाउंसरों ने उन्हें फिल्म के सहायक निर्देशक के इशारे पर धक्का दिया.

उन्होंने कहा, “फिल्म की टीम कानूनों का पालन नहीं कर रही थी. आप सुबह छह बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर शूटिंग नहीं कर सकते. लेकिन सुबह आठ बजे भी वे शूट कर रहे थे, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी. मैंने उन्हें इसी का एहसास दिलाने के लिए तस्वीरें खींची थी. लेकिन बाउंसरों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ बदसलूकी की.”

‘2.0’ वर्ष 2010 की सुपरहिट फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं. यह पूरी होने वाली है. फिल्म में रजनीकांत के अतिरिक्त एमी जैक्षन, अक्षय कुमार तथा सुधांशु पांडे भी हैं.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top