कबाली स्पिन आॅफ में Rajinikanth के साथ नजर आएंगी Deepika Padukone

एक बार दीपिका पादुकोण और रजनीकांत एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी मुंबई में सेट की गई है। इसके लिए पहले विद्या बालन का नाम चर्चा में था। इस फिल्म का निर्माण धनुष करेंगे।लेकिन अब इसके लिए दीपिका पादुकोण को प्रस्ताव दिया गया है। एक तरफ जहां रजनीकांत की 2.0 का काम अंतिम दौर में चल रहा है। वहीं रजनीकांत अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी पर भी ध्यान दे रहे हैं। यह फिल्म कबाली स्पिन आॅफ हो सकती है। साउथ की फिल्मोंं में एक बार फिर दीपिका पादुकोण की एंट्री होने जा रही हैं। पिछली बार उन्होंने रजनीकांत के साथ कोचादैयां में मुख्य भूमिका निभाई थी। इतिहास खुद को एक बार फिर दोहराने वाला है।

हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्मों के लिए बॅालीवुड की टॅाप एक्ट्रेस हमेशा से ही पसंद रही हैं। साउथ की बिग स्टार फिल्मों में बॅालीवुड स्टार की दस्तक ने हमेशा से ही तड़के का काम किया है। 

हाल ही में 2.0 से अक्षय कुमार ने साउथ सिनेमा में शामिल हुए हैं। दीपिका दोबारा इसकी तैयारी में हैं। वैसे देखा जाए तो भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने का मौका कोई नहीं गवाना चाहता है कबाली स्पिन आॅफ की खूबी और उन टॅाप एक्ट्रेस पर जिन्हें रजनीकांत की हीरोइन बनने का गोल्डन मौका मिल चुका है। कबाली फिल्म में रजनीकांत की पत्नी की भूमिका राधिका आप्टे ने निभाई थी। इस फिल्म के पार्ट 2 में दीपिका का नाम चर्चा में है।सोनाक्षी सिन्हा फिल्म लिंगा में रजनीकांत की हिरोइन बनी थी। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि यह फिल्म उनके करियर में नया मोड़ लायी है। 

कोचादैयां में दीपिका पादुकोण रजनीकांत के साथ रोमांसकरते हुए नजर आयी। इस फिल्म ने बॅाक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था।इस फिल्म के बाद बॅालाीवुड के साथ साउथ के दर्शकों के बीच भी दीपिका काफी लोकप्रिय हो गई हैं।

कबाली ने भारतीय बॅाक्स आॅफिस पर 211 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 259 करोड़ की मोटी कमाई विदेशी मार्केट में की थी।इस फिल्म ने रिलीज से पहले म्यूजिक और सेटलाइट्स राइट्स बेचकर 200 करोड़ कमा लिए थे। रजीनकांत और दीपिका की जोड़ी हिट रही है। एक बार फिर से कबाली स्पिन आॅफ में दोनों को साथ देखना दर्शकों के लिहाज से दिलचस्प है कबाली की तकरीबन 400 करोड़ की कमाई के बाद अब यह तो तय हो गया है कि कबाली स्पिन आॅफ भी 500 करोड़ को पार कर सकती है।

इस बार कबाली के पार्ट 2 की कहानी पहले से अधिक दमदार बताई जा रही है। खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक रंजीत ने कहानी पहले धनुष को सुनाई थी। धनुष इस फिल्म के निर्माण करने के लिए तैयार हो गए हैं। वह केवल रजनीकांत के 2.0 के पोस्ट प्रोडक्शन के काम के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top