Latest, hindi, news, samachar, bollywood Ramgopal Varma, Sunny Leoni, 'Government-3', Amitabh Bachchan, Release, International Women's Day,

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा जब बोलते हैं, तब एक नया बवाल कर देते हैं. अब इंटरनेशनल विमेन्स डे पर बधाई देते हुए उन्होंने एक नया हंगामा कर दिया है.
राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक के बाद एक ऐसे कई विवादित ट्वीट्स किए जिनके चलते वह दिक्कत में आ सकते हैं. उन्होंने लिखा है- मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है.
इतना लिख कर भी रामू रुके नहीं. उन्होंने और भी ट्वीट्स करते हुए महिला दिवस को पुरुषों का दिन बताया. उन्होंने यह भी लिखा- महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए. वह पुरुषों को थोड़ी आजादी दें. उन्होंने तर्क दिया कि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती.
COMMENTS