बॉलीवुड में यूं तो फिल्मों का क्लैश कोई नई बात नहीं है सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' और रणबीर कपूर स्टार संजय दत्त की बायोपिक की रिलीज डेट अभी तक 2017 में दिसंबर में एक ही दिन तय है.इस टक्कर को सबसे बड़ी भिड़ंत माना जा रहा है. इसी मुद्दे पर दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स ने हाल ही में एक मीटिंग की है. दोनों ही बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट की फिल्में हैं. और अगर बॉक्स ऑफिस पर साथ रिलीज होती हैं तो दर्शकों के साथ ही इंडस्ट्री का भी नुकसान होगा. बताया जा रहा है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए यशराज स्टूडियो के ऑफिस में रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी और आदित्य चोपड़ा के बीच एक मीटिंग हुई है.
इस मुलाकात का नतीजा क्या रहा, यह तो अभी सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर अब सलमान से मुकाबले को लेकर नर्वस हैं. क्रिसमस पर होने वाले इस क्लैश में अगर वह फेल हुए तो यह रणबीर के लिए बड़ा झटका होगा. इसी सिलसिले में उनकी बात राजकुमार हिरानी से हुई जिसके बाद इस मीटिंग का फैसला लिया गया था. संजय दत्त की बायोपिक में करिश्मा तन्ना भी नजर आएंगी।
साल 2017 सिनेमा के इतिहास में सबसे अहम होने वाला है। इसकी सबसे खास वजह इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्में नहीं हैं। बल्कि बिग स्टार की बिग फिल्मों का बॉक्स ऑफिस टकराव है। इस साल की शुरुआत ही शाहरूख खान स्टारर रईस और ऋतिक रोशन स्टारर काबिल की बड़ी टक्कर से हुई है। एक तरफ ऐसा महसूस हुआ कि इससे बड़ा टकराव शायद पूरे साल आने वाली किसी फिल्म के बीच नहीं होगा। लेकिन साल के तीन महीने बीतने के बाद ऐसा होना मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है। फरवरी और मार्च में जहां बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जॅाली एलएलबी 2 ने सिंगल रिलीज लेते हुए खुद को बॉक्स ऑफिस पर सेफ रिलीज दिलाई।
वहीं ऐसी भी कई फिल्में हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर टकराव होना करोड़ों के बजट को पानी में मिला सकता है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि हॅालीवुड को एक तरफ रखते हुए बॅालीवुड की कई फिल्में साउथ की बिग स्टार फिल्मों के सामने रिलीज के लिए तैयार हैं। इन सभी फिल्मों पर करोड़ों का दांव लगा है। 2016 के अंत में जहां ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय एक दूसरे से टकराती हुई नजर आयी। इस साल बॅाक्स आॅफिस पर कई फिल्मों के बीच धाकड़ लड़ाई देखने को मिलेगी।