
सूत्रों के मुताबिक फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को फिल्माते समय संजय को पसलियों में चोट लग गई है। दरअसल हुआ यूं कि एक्शन सीन था जिसमें गुंडो को संजय दत्त पर अटैक करना था।बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों अपनी कम बैक फिल्म भूमि की शूटिंग में बिजी हैं। खबर है कि शूटिंग के दौरान संजय दत्त घायल हो गए हैं। इसके बाद संजय दत्त को दर्द का एहसास हुआ और जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि पसलियों में हल्का फ्रैक्चर है। इसकी वजह से संजय दत्त को डॉक्टर ने पूरी तरह आराम की सलाह दी है। हालांकि उम्मीद है कि वो इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
भूमि की शूटिंग के दौरान संजय दत्त पहले भी चोटिल हो चुके हैं। वो पोल से जा टकराए थे जिस वजह से चोट लगी थी। अब फिल्म की शूटिंग ज्यादा नहीं बची है और हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग निपटाकर राहत की सांस लें। भूमि के अलावा भी कई फिल्मों पर संजय दत्त की बात चल रही है । उम्मीद है कि वो कुछ और प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही करेंगे।