
संगीतकार और रैपर बादशाह जिनके गाने बॉलीवुड की चार्टलिस्ट में टॉप पर हैं, अब वो एक्टर बनने के लिए उत्सुक है. इससे पहले बादशाह फिल्म 'खूबसूरत' के गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है...' में नजर आ चुके हैं. लेकिन वह जल्द ही फिल्मों में भी अभिनय करते देखे जा सकते हैं.
रैपर बादशाह का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया हैं और वह एक एक्टर के रूप में कैमरे के सामने दिखने के लिए बेताब हैं.
हालांकि फिल्म निर्माता उन्हें उनके अंदाज में ही देखना चाहते हैं इस पर बादशाह कहते हैं कि डायरेक्टर मुझसे एक्टिंग नहीं करवाना चाहते हैं. मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन फिल्मों में एक्टिंग करना हमेशा से मुझे पसंद था.बादशाह का ये भी कहना है कि अगर फिल्म में लीड रोल ना भी मिले तो वो कैमियो करके भी अच्छा महसूस करेंगे