
देश में कुल 41 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 20 फीसदी शिक्षण पद रिक्त हैं।' जावड़ेकर ने कहा, 'हम इन रिक्तियों को भरने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हम इस पर सख्त निगरानी रख रहे हैं।'
केंद्रीय मंत्री ने सदन को यह आश्वासन भी दिया कि दिल्ली विश्वविद्यालयों में एक साल के भीतर इन रिक्तियों को भर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'जहां तक दिल्ली विश्वविद्यालय का सवाल है तो हमने 10 वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। हमारी निगरानी में हर महीने नई भर्तियां निकाली जा रही हैं और उन्हें भरा जा रहा है तथा एक साल के भीतर सभी रिक्तियां भर ली जाएंगी। ऐसा ही हम अन्य विश्वविद्यालयों में भी कर रहे हैं।'.