Recruitment of Teachers एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हम इस पर सख्त निगरानी रख रहे हैं: Prakash Javadekar

नई दिल्ली: जावड़ेकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'विश्वविद्यालयों में शिक्षण के पदों का खाली रहना गंभीर मुद्दा है और इसकी कई वजहें हैं।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को स्वीकार किया कि देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पदों का खाली रहना गंभीर मुद्दा है। जावड़ेकर ने साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र सरकार इन पदों को भरने के लिए उचित कदम उठा रही है।

देश में कुल 41 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 20 फीसदी शिक्षण पद रिक्त हैं।' जावड़ेकर ने कहा, 'हम इन रिक्तियों को भरने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हम इस पर सख्त निगरानी रख रहे हैं।'

केंद्रीय मंत्री ने सदन को यह आश्वासन भी दिया कि दिल्ली विश्वविद्यालयों में एक साल के भीतर इन रिक्तियों को भर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'जहां तक दिल्ली विश्वविद्यालय का सवाल है तो हमने 10 वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। हमारी निगरानी में हर महीने नई भर्तियां निकाली जा रही हैं और उन्हें भरा जा रहा है तथा एक साल के भीतर सभी रिक्तियां भर ली जाएंगी। ऐसा ही हम अन्य विश्वविद्यालयों में भी कर रहे हैं।'. 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top