Latest Hindi News Samachar, Rohit Shetty, Golmaal 4, Ajay Devgan, Parineeti Chopra, Arshad Warsi, Tusshar Kapoor, Kunal Khemu, Shreyas Talpade, bollywood,

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल सीरीज का क्रेज ट्विटर पर खूब नजर आ रहा है. अजय देवगन 11 मार्च से टीम को ज्वॉइन करेंगे. इस फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा कॉमेडी करती नजर आएंगी.अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी ट्वीट करके दी.कास्ट के मामले में गोलमाल अगेन पिछली फिल्मों से थोड़ी अलग होगी. इस साल रोहित शेट्टी ने कई नए चेहरों को जोड़ा है.
बता दें, फिल्म की शूटिंग ऊटी, बैंगलौर, हैदराबाद, गोवा में होने वाली है. वहीं, खबर यह भी है कि 'गोलमाल 4' एक तमिल रीमेक होगी. फिल्म का नाम था 'सूधू कव्वम' जिसे लोगों ने हाथों हाथ ले लिया था. उसी फिल्म के प्लॉट को थोड़ा सा ट्विस्ट कर रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' बनाने वाले हैं.
रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी नजर आएंगी. 'गोलमाल अगेन' शीर्षक से बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपडे़ भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान हिट कॉमेडी फिल्म गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म में अभिनय करते हुए नजर नहीं आएंगी. बहरहाल, निर्देशक रोहित शेट्टी ने पुष्टि की है कि सीरिज की पहली दो फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री 'गोलमाल 4' के एक स्पेशल गाने में नजर आएंगी.
COMMENTS