Romance की मेरी जिंदगी में अभी सबसे कम अहमियत है: Deepika Padukone

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि जब से वह हॉलिवुड की ओर बढ़ी हैं, उनके पास अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बिताने के ज्यादा वक्त नहीं मिलता। दीपिका ने कहा 'रोमांस की मेरी जिंदगी में अभी सबसे कम अहमियत है। ऐसा नहीं कि रोमांस की कोई जगह ही नहीं है, अपनी जिंदगी से मुझे जो सबसे अहम चीजें चाहिए, उनमें बेशक रोमांस भी शामिल है... लेकिन एक शांतिपूर्ण रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है कि दो लोग एक-दूसरे को लेकर और अपने रिलेशनशिप को लेकर पूरी तरह सिक्युअर हों।' 

दीपिका ने आगे कहा, 'मुझे लगता है यह तब होता है, जो दोनों में एक-दूसरे के प्रफेशन को लेकर अंडरस्टैंडिंग हो। यदि कोई वक्त की डिमांड और ट्रैवल डिमांड को बिल्कुल नहीं समझना चाहता है...तो चीजें ऐसी हो सकती हैं...मुझे लगता है यह बहुत जरूरी है। अगर एक रिश्ते में दोनों पार्टनर एक-दूसरे की जरूरतों को समझें, तो उनके बीच चीजें पॉजिटिव रहेंगी।

हॉलिवुड फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेडर केज़' से अंतरराष्ट्रीय फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वालीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उनसे उनके मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछे गए। बता दें कि पिछले दिनों, शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में दीपिका और रणवीर अलग-अलग नज़र आए थे।

उनसे पूछा गया कि क्या उनके ब्रेकअप की अफवाह सही है? इसपर दीपिका ने न ही इनकार किया और न ही इस रिपोर्ट का कन्फर्म किया। दीपिका ने कहा, 'मैं वही कहूंगी जो आप सुनना चाहते हैं...।'

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top