Latest, Hindi, News, Samachar, Ross Taylor, Hamilton Test

हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गेविन लोर्सन ने कहा है कि मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है कि टीम बढ़िया खेल दिखाएगी और इस टीम में जीतने की काबलियत है. हमारी टीम इस समय सबसे अच्छी टीम है. टीम को अपनी कमजोरी पर काम करना पड़ेगा और गेंदबाजों को सही लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है.
बता दें कि 25 मार्च से हेमिल्टन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. दूसरे टेस्ट में किवी टीम को दक्षिण अफ्रीका से 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस समय दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है.
COMMENTS