Salman Khan का घमंड मंहगा पड़ा एक्टर Siddharth Shukla को

सलमान खान की इमेज कुछ के लिए अच्छी है तो कुछ के लिए खराब। लेकिन दबी जु़बान से एक बात जो हर कोई मानता है वो है सलमान का घमंड और स्टारडम वाला एटीट्यूड जो सेट पर उनका पीछा नहीं छोड़ता। और अब सलमान खान की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके को कॉपी करते करते, सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान का ये एटीट्यूड भी कॉपी कर लिया। और घमंड भी इतना कि उसे कोई झेल नहीं पाया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।सीरियल 'दिल से दिल तक' सलमान खान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का रीमेक है और अब इसके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला सलमान को इतना कॉपी करने लग गए कि उनके हाथ से सीरियल भी निकलने वाला है

अब सलमान खान अपने सेट पर कितने एटीट्यूड में रहते हैं ये तो सबको पता है। तो बस सिद्धार्थ सलमान की फिल्म के रीमेक वाले इस सीरियल में सलमान के एटीट्यूड को भी कॉपी करने लग गए। कभी उन्हें अपनी वैनिटी छोटी लगती तो कभी कोई और दिक्कत। एक दिन उन्होंने शूटिंग लेट कर दी क्योंकि उनकी वैनिटी का माइक्रोवेव खराब था। वहीं वो सेट पर घंटों लेट आते हैं और उसके बाद अपनी वैनिटी में घुस जाते हैं और फोन का जवाब भी नहीं देते।  

यही कारण है कि शो की लीड रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री भी कुछ खास नहीं दिख रही है। क्योंकि सिद्धार्थ की हरकतों को झेलकर रश्मि परेशान हो चुकी हैं।  अब सीरियल की टीम ने तय कर लिया है कि सिद्धार्थ को रिप्लेस कर दिया जाए। 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top