
अब सलमान खान अपने सेट पर कितने एटीट्यूड में रहते हैं ये तो सबको पता है। तो बस सिद्धार्थ सलमान की फिल्म के रीमेक वाले इस सीरियल में सलमान के एटीट्यूड को भी कॉपी करने लग गए। कभी उन्हें अपनी वैनिटी छोटी लगती तो कभी कोई और दिक्कत। एक दिन उन्होंने शूटिंग लेट कर दी क्योंकि उनकी वैनिटी का माइक्रोवेव खराब था। वहीं वो सेट पर घंटों लेट आते हैं और उसके बाद अपनी वैनिटी में घुस जाते हैं और फोन का जवाब भी नहीं देते।
यही कारण है कि शो की लीड रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री भी कुछ खास नहीं दिख रही है। क्योंकि सिद्धार्थ की हरकतों को झेलकर रश्मि परेशान हो चुकी हैं। अब सीरियल की टीम ने तय कर लिया है कि सिद्धार्थ को रिप्लेस कर दिया जाए।