यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है: Shahid Kapoor

मुंबई: ‘पद्मावती’ स्टार शाहिद कपूर, निर्देशक करण जौहर, एस एस राजामौली और विक्रमादित्य मोतवानी ने कोल्हापुर में ‘पद्मावती’ के सेट पर तोड़फोड़ की घटना के बाद संजय लीला भंसाली का समर्थन किया.करीब 20 अज्ञात लोगों ने कल पद्मावती के सेट पर कपड़े और घोड़ों के लिए रखा चारा जला दिया.भंसाली को जनवरी में भी ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा था जब राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग को रुकवा दिया था और उनके साथ कथित तौर पर र्दुव्‍यवहार किया था.

इस फिल्म में राजा रतन सिंह की भूमिका निभा रहे शाहिद कपूर ने कहा यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि क्रू को दोबारा ऐसी घटना का सामना करना पड़ा. शाहिद कपूर ने कहा, ‘‘ मुझे पता चला कि फिल्म में कुछ बाधा पैदा की गयी, मुझे पता चला कि कुछ परिधानों को जलाया गया. मुझे जानकारी मिली है कि सभी लोग सुरक्षित है और किसी को चोट नहीं आयी है. शूटिंग खत्म कर दी गयी है और टीम वापस लौट रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह किसने किया.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है.’’ जौहर और राजामौली भी भंसाली के समर्थन में आये हैं. जौहर ने कहा, ‘‘हमारे प्रतिष्ठित और शानदार देश के नागरिक, फिल्म निर्माता और इंसान होने के नाते यह काफी दुखद है कि हमें ऐसी किसी घटना का सामना करना पड़ता है. मेरे समर्थन संजय के साथ है.’’ राजामौली ने कहा कि भाषण की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है और एक कलाकार के नाते भंसाली को उनका सपना पूरा करने की आजादी होनी चाहिये.मोतवानी ने भी घटना की निंदा करते हुये कहा कि फिल्म निर्माताओं की सृजनात्मक आजादी पर रोक नहीं लगायी जानी चाहिये.फिल्म निर्देशक अर्पणा सेन ने भी इस घटना की निंदा करते हुये इसे 'शर्मनाक' बताया है.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top