
अभिनेता विवेक ओबेरॉय, स्वरा भास्कर और कल्कि कोचलिन स्टार निर्देशक कार्मिक वर्मा की अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म 'हवा बदलो' के लॉन्च पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इस मौके पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कबूल किया कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में कई बार ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया है। स्वरा ने स्टेज पर पुलिस अफसरों की उपस्थिति में खुलासा किया कि कई बार शूटिंग के लिए देरी होने पर वह अपने ड्राइवर को खुद ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के लिए कहती हैं। बाद में स्वरा ने पुलिस अफसरों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की गलती पर माफी भी मांग ली।
स्वरा कहती हैं, 'मैंने अपने कॉलेज के दिनों में कई बार सिग्नल तोड़ने का जुर्म किया है। अभी भी जब मैं कभी किसी शूटिंग के लिए लेट हो जाती हूं तब ट्राफिक सिग्नल तोड़ने के लिए अपने ड्राइवर को उकसाती है। मैं दो तरीको से दोषी हूं। पहले जब मैं खुद गाड़ी चलाती थी तब सिग्नल तोड़ दिया करती थी। अब मैं जब खुद ड्राइव नहीं करती तब अपने ड्राइवर से सिंग्नल तोड़ने के लिए कहती हूं।'