कॉलेज गोइंग Students ले सकते यह Stylish look

कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में फैशन को लेकर खासा क्रेज होता है. वे अपने लुक और स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं. बदलते सीज़न के साथ उनके वॉर्डरोब में भी बदलाव होते रहते हैं लेकिन इसमें कुछ ड्रेसेज़ ऐसी होती हैं जो हर सीज़न में कैरी किए जा सकते हैं. एक ही ड्रेस को अलग-अलग तरीकों से मिक्स एंड मैच कर लुक में वैराइटी पा सकते हैं.

कॉलेज में फैशनेबल दिखने के साथ-साथ डिसेंट दिखना भी जरूरी होता है. इस हिसाब से जींस, शर्ट्स, लॉन्ग स्कर्ट्स और पलाजो बेस्ट ऑप्शन्स होते हैं. फुटवेयर्स में फ्लैट्स और स्नीकर्स के अच्छे खासे पेयर होने चाहिए. श्रग और जैकेट्स को भी अपने वॉडरोब में शामिल करना न भूलें. इस बार कॉलज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए यहां ऐसी ही ड्रेसेस सजेस्ट की जा रही हैं.

व्हाइट शर्ट के साथ फिटेड ब्ल्यू डेनिम फबेगी. इसके साथ ब्राउन हैंड बैग कैरी करेंगे तो यह स्टाइलिश लुक देगा और फुटवेयर्स में ब्राउन स्नीकर्स पहनें.

कॉलेज में पैंट्स या कार्गो के साथ व्हाइट स्नीकर्स कैरी करें जो फैशनेबल और डिसेंट दोनों ही लुक के लिए बेस्ट हैं. फैंसी डेनिम शर्ट के साथ क्रॉप टॉप या स्पेगेटी के साथ ब्लैक डेनिम पहनें.

मिलिट्री ग्रीन टी शर्ट या शर्ट के साथ रिप्ड डेनिम पहनें और इसके साथ ब्लैक शूज़ कैरी कर सकते हैं. शूज़ के अलावा ब्लैक बैलेरीना भी अच्छे लगेंगे.

किसी भी कलर की स्पेगेटी के ऊपर ग्रे कलर का लूज़ श्रग पहनें. इसके साथ ब्लू या ब्लैक फिटेड जैगिंग्स/जींस हील के साथ ट्राय करें. बिना किसी एक्सेसरीज़ को कैरी किए हुए भी आप बहुत ही क्लासी लगेंगी.

ग्रे टी-शर्ट्स के साथ रिप्ड डेनिम या फिर व्हाइट फिटेड जीन्स पहनें. इसके साथ शूज़, स्नीकर्स या फिर हील्स भी कैरी किए जा सकते हैं. निऑन कलर के हैंडबैग्स आपके गर्ली लुक पर बहुत सूट करेंगे.

ब्लैक जींस के साथ टॉप और जैकेट को करें पेयर. इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में फुटवेयर्स को करें मैच.

लॉन्ग टॉप ब्लैक के साथ एंकल लेंथ डेनिम पहन सकते हैं. इसके साथ हील्स या स्पोर्ट्स शूज़ पहनें. लुक में वैराइटी के लिए श्रग ट्राय करें.

कोई भी इंग्लिश कलर की स्पेगेटी पर अच्छे चेक्स की शर्ट और इसके साथ लाइट ब्लू डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स पहनें. हेयरस्टाइल में हाई बन बनाएं.

किसी भी अच्छे और डॉर्क कलर के क्रॉप टॉप के साथ लाइट टोन का प्लाजो या कार्गो पहनें. प्रिंटेड पलाजो कॉलेज वेयर के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन्स होते हैं.  लंबी हाइट हैं तो फ्लैट्स और शॉर्ट हाइट है तो वेजेज़ पहनें.

इस तरह के हाई-लो टॉप के साथ बी़डेड जींस बहुत ही क्लासी लगेगा. फुटवेयर्स में फ्लैट्स, बैलेरीना और हील्स लगभग सभी ही अच्छे लगेंगे.

लूज़ और स्ट्राइप्स टी-शर्ट्स के साथ प्लेन कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनें. कलर्स में डिफरेंट शेड्स ट्राय किए जा सकते हैं. वेजेज़ आपके पर्सनैलिटी को ग्लैमरस बनाने का काम करेंगे.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top