Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sunil Grover, Kapil Sharma, Losses, Talatora Stadium, Stadium, Kiku Sharda, TV, Sony TV, Dr. Gulati,Facebook

इस बीच हाल ही में इस शो का एक एपिसोड की शूटिंग रोक दी गई। वहीं अब ऐसी भी खबर है कि यह शो बंद होने के कगार पर है। गौरतलब है कि शो की लांच के दौरान ही कपिल ने इस बात का खुलासा किया था कि यह शो केवल कुछ समय के लिए ही टीवी पर दिखाई देगा। लेकिन इस शो की बढ़ती हुई टी आर पी को देखते हुए सोनी टीवी ने इस शो की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया था जो कि अप्रैल में खत्म होने वाला था। इसके लिए कपिल शर्मा को 107 करोड़ भी दे दिए गए थे।
हालांकि पूरा मामला तब बिगड़ गया जब सुनील और कपिल के बीच एक बड़ा विवाद उभर कर सामने आया। इसका असर शो की इमेज पर भी पड़ा है। इस शो की टीआरपी पर भी इसका असर हो सकता है। सोनी टीवी नई टीम के साथ द कपिल शर्मा शो की शुरुआत नहीं करना चाहती है। अब चैनल इस शो को टेलीकास्ट नहीं करने का मन बना चुका है। बहरहाल,इसे पूरे मामले को लेकर अभी तक चैनल अथवा कपिल की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सुनील ने इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने फेसबुक पर एयर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ किकू शारदा नजर आ रहे हैं. शो का नाम डॉ मशहूर गुलाटीज कॉमेडी क्लीनिक है. यह शो 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. उसके बाद सुनील 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग में नहीं पहुंचे.
COMMENTS