SUNNY LEONE विवाद में Ramgopal Varma ने टेके घुटने

मुंबई: आलोचनाओं के घेरे में आए फिल्मकार ने माफी मांगते हुए कहा कि वह ‘‘केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे.’’ सोशल मीडिया पर कई बार विवादों के घेरे में रहे निर्माता-निर्देशक ने कल ट्विटर पर लिखा था, ‘‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरूषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोन देती हैं.’’ शिकायत में कहा गया कि वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिये महिलाओं का बुरी तरह अपमान किया है। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की महिला दिवस पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी ने तब उन्हें मुश्किल में डाल दिया, जब एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। 

हिंदू जनजागृति समिति से सम्बद्ध संगठन रणरागिनी ने कल शाम मपुसा में शिकायत दर्ज करायी और उसके स्थानीय पदाधिकारी विशाखा म्हामबरे ने वर्मा के खिलाफ साइबर कानून एवं आईपीसी की धारा 293 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.

वर्मा ने ट्विटर पर माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था लेकिन मैं महिला दिवस के संदर्भ में अपने गैरइरादतन असंवेदनशील ट्वीट से आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगता हूं.’’ वर्मा ने कहा, ‘‘मैं केवल उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जो सच में आहत हुए नाकि उन लोगों से जो प्रचार के लिए चिल्लाते हैं"। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top