
हिंदू जनजागृति समिति से सम्बद्ध संगठन रणरागिनी ने कल शाम मपुसा में शिकायत दर्ज करायी और उसके स्थानीय पदाधिकारी विशाखा म्हामबरे ने वर्मा के खिलाफ साइबर कानून एवं आईपीसी की धारा 293 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.
वर्मा ने ट्विटर पर माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था लेकिन मैं महिला दिवस के संदर्भ में अपने गैरइरादतन असंवेदनशील ट्वीट से आहत हुए सभी लोगों से माफी मांगता हूं.’’ वर्मा ने कहा, ‘‘मैं केवल उन लोगों से माफी मांग रहा हूं जो सच में आहत हुए नाकि उन लोगों से जो प्रचार के लिए चिल्लाते हैं"।