देशी अवतार में दिखेंगी Sunny Leoni

सनी लियोनी का क्रेज इतना ज्यादा है की नरेंद्र मोदी से ज्यादा सर्च किया गया है । तभी उनको भले ही फिल्में न मिलें लेकिन आइटम नंबर के ऑफर्स खूब हैं. शाहरुख खान की 'रईस' में लैला सॉन्ग करने के बाद तो इस फील्ड में उनकी डिमांड बहुत बढ़ गई है.

सुनने में आया है कि जल्द ही वह एक और आइटम नंबर में दिखेंगी और वह भी एकदम देसी अवतार में. बताया जा रहा है कि सनी को एक आइटम सॉन्ग का ऑफर अब साउथ की इंडस्ट्री से मिला है. 

बता दें कि बॉलीवुड की यह ब्यूटी जल्द ही निर्देशक प्रवीण सत्तू की तेलगू फिल्म पीएसवी गरुड़ वेगा में एक स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी.

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है और सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग इंटरवल के बाद आएगा. 

सूत्रों के अनुसार, सॉन्ग को एक पॉपुलर चेहरे की जरूरत थी. सनी लियोनी को ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां भी कर दी. सनी लियोनी को इस सॉन्ग में एक देसी अवतार में देखा जाएगा. इस गाने की शूटिंग केरल के एक दूरदराज के इलाके में होगी.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top