
स्पॉटबॉय की मदद को आगे आईं स्वरा भास्कर, उसके चेहरे पर चाय फेंकने वाले एक्टर से मंगवाई माफी अनारकली ऑफ आरा की लीड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक स्पॉटबॉय की मदद करने के बाद से सुर्खियों में हैं। स्वरा भास्कर की फिल्म अनारकली ऑफ आरा जल्द रिलीज होने वाली है।
बता दें कि फिलहाल अनारकली ऑफ आरा यानी स्वरा भास्कर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म की कहानी बिहार के छोटे से गांव आरा की रहने वाली एक डांसर और सिंगर अनारकली की है।यह फिल्म समाज के संवेदनशील विषय को छूती है। यह छोटे शहरों में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर है। फिल्म में स्वरा ने इंप्रेसिव अंदाज में अनारकली के किरदार को निभाया है। वो अपने किरदार की फील को बनाए रखती हैं। वो एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिसके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह मजबूत और जरूरत पड़ने पर अपने लिए खड़ा होना जानती है।
यह फिल्म कुछ सीन लीक होने के चलते भी चर्चा में थी। यह सीन इंटरनेट पर बेहिसाब ढंग से शेयर किए जा रहे हैं। ये सीन वो हैं जिन्हें विवादित बताकर सीबीएफसी हटाने की बात कह रहा था। फिल्म के सीन्स के हटाए जाने के बाद फिल्म के मेकर्स ने दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें फिल्म के सीन लीक होने की बारे में जानकारी काफी बाद में मिली, लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर उनके लिए यह बहुत परेशान करने वाली बात है।