महाराष्ट्र में भी Tax फ्री हुई Director Rahul Bose की फिल्म 'Purna'

मुंबई : फिल्म की कहानी सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाली पूर्णा मालावत की है अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस की फिल्म ‘पूर्णा’ को महाराष्ट्र में भी कर में छूट मिल गई, इससे पहले तीन राज्यों में यह टैक्स फ्री हो चुकी है. राहुल ने अपने बयान में कहा, “तेलंगाना, कर्नाटक और दिल्ली में कर में छूट मिलने के बाद मैंने ‘पूर्णा’ के महाराष्ट्र में टैक्स में छूट दिलाने की कोशिश की, क्योंकि यह मेरा गृह राज्य है.” 

राहुल ने कहा कि रिलीज के पहले फिल्म को कर में छूट मिलना अविश्वसनीय है. इसके लिए राहुल (49) ने महाराष्ट्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है जो बहुत कम ही होता है. मैं महाराष्ट्र सरकार को फिल्म पर लुटाए प्यार और इसे सराहने के लिए धन्यवाद देता हूं, मैं इसकी रिलीज के साथ उन्हें निराश नहीं करने का वादा करता हूं.”

‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘चमेली’, और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके राहुल ने महाराष्ट्र में इस फिल्म के टैक्स फ्री होने को गर्व की बात बताया.अदिति इनामदार, राहुल और हीबा शाह के अभिनय से सजी फिल्म ‘पूर्णा’ शुक्रवार को रिलीज हुई.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top