Tiger Shroff ने 'munna maikal' के सेट पर मनाया Birthday

बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ की अच्छी खासी फैन फौलोइंग है। लड़कियां हों या लड़के उनके काफी इम्प्रेस रहते हैं। लड़कियां उनकी पर्सनैलिटी की और डांस की दीवानी हैं तो लड़के उनकी बॉडी की। टाइगर हैं ही ऐसे..जो भी उन्हें देखे एक नज़र में ही प्यार हो जाता है। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज 27 साल के हो गए. टाइगर ने अपना बर्थडे शब्बीर खान की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के सेट पर अपनी बहन कृष्णा के साथ मनाया.आज टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन है।

उनके जन्मदिन के मौके पर देश भर से उनके फैन उन्हें विश कर रहे हैं। फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर ने अभी तक बॉलीवुड को काफी हिट फिल्में दी हैं। श्रद्धा कपूर के साथ की गई उनकी फिल्म बागी ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।टाइगर को 2009 में फौजी टीवी शो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि वो भी वैसे एक्टर बनें जो टीवी से शुरुआत कर फिल्मों में पहुंचते हैं


टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था टाइगर के बचपन का नाम जय हेमंत श्रॉफ था. टाइगर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. इनकी मां का नाम आयशा श्रॉफ बहन का नाम कृष्णा श्रॉफ है.जय हेमंत से टाइगर बनने के बारे में टाइगर ने बताया, मुझे ये नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मैं लोगों को काटता और खरोंचता था' टाइगर ने शब्बीर खान की 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सुपरहिट थी. इस फिल्म के लिए उन्हें अब तक चार अवॉर्ड मिल चुके हैं.टाइगर अभी तक 'हीरोपंती' के अलावा 'बागी' और 'अ फ्लाइंग जट्ट' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा ये आतिफ असलम के एल्बम 'जिंदगी मैं आ रहा हूं' और 'चल वहां जाते हैं' और मीत ब्रदर्स के 'बेफिक्रा' वीडियो एल्बम की हैं.टाइगर की आने वाली फिल्में 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हैं
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top