TV Actor Anuj Saxena को मिली Bail, रिश्वत देने आरोप

दिल्ली: एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आज टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना को जमानत दे दी। इस मामले के सह-आरोपी और सीनियर ऑफिसर बी.के. बंसल और उनके परिवार ने पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

विशेष न्यायाधीश गुरदीप सिंह ने कहा कि सक्सेना को अब और हिरासत में रखकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्होंने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने सक्सेना को 17 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने को कहा था और वह न्यायिक हिरासत में थे। 

अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद उनको सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। सीबीआई का आरोप है कि अपनी कंपनी के खिलाफ एसएफआईओ जांच से बचने के लिए बंसल को रिश्वत देने में सक्सेना की प्रत्यक्ष भूमिका।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top