
दरअसल, रुबीना पिछले कई समय से घंटो शूट कर रही है और ऐसे में वो अपना बिलकुल ध्यान नहीं रख पा रही। शूट के दौरान उन्हें एक बारिश का सीन करना था और यह ख्वाइश खुद रुबीना के किरदार सौम्या की थी। और अब पानी में भीगने की वजह से रुबीना को आ गया है बुख़ार। हाई-फीवर और थ्रोट-इन्फेक्शन से जूझ रही रुबीना ने शूटिंग से लिया है 2 दिनों का ब्रेक!
विवान डिसेना के साथ उनका यह सिक्वेंस तो पूरा शूट हो गया मगर रुबीना हो गई बीमार। खैर, ऐसे में हम और क्या कह सकते है - गेट वेल सून रुबीना