TV शो 'Shkti Astitv ke Ahsas Ki में लीड रोल निभाने वाली Rubina Dilaik, बीमार

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के सलेब्स का शूट करने का शेड्यूल बहुत ही थका देने वाला होता है, आपको बता दें कि ये सेलेबस आपको एंटरटेन करने के लिए 12-13 घंटे काम करते हैं। ऐसे में इन्हें अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन, टीवी इंडस्ट्री के बाज़ार में ख़बर आई है कि शो 'शक्ति.. अस्तित्व के एहसास की' लीड रुबीना दिलैक की तबियत बिगड़ गई है। 

दरअसल, रुबीना पिछले कई समय से घंटो शूट कर रही है और ऐसे में वो अपना बिलकुल ध्यान नहीं रख पा रही। शूट के दौरान उन्हें एक बारिश का सीन करना था और यह ख्वाइश खुद रुबीना के किरदार सौम्या की थी। और अब पानी में भीगने की वजह से रुबीना को आ गया है बुख़ार। हाई-फीवर और थ्रोट-इन्फेक्शन से जूझ रही रुबीना ने शूटिंग से लिया है 2 दिनों का ब्रेक!

विवान डिसेना के साथ उनका यह सिक्वेंस तो पूरा शूट हो गया मगर रुबीना हो गई बीमार। खैर, ऐसे में हम और क्या कह सकते है - गेट वेल सून रुबीना


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top