पैसे वाले रसूखदार क्लाइंट ने किया Twikal Khanna को भद्दा मैसेज

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमने देखा बॉलीवुड से भी तमाम एक्ट्रेसेस ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी।अब ट्विंकल खन्ना ने भी बड़ी ही मजबूती से अपनी बात कह दी है, उम्मीद है पुरुषों तक उनकी यह बात पहुँच गयी होगी। बहरहाल, बता दें कि ट्विंकल खन्ना इन दिनों वो अपने पति अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन के निर्माण में जुटी हैं, जिसका निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू से लेकर स्वरा भास्कर तक ने नारी के हक में आवाज़ बुलंद की।  भारत में महिलाओं के साथ वाले यौन उत्पीड़न के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम से लेकर खास महिलाएं भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. अभिनेत्री ट्विकल खन्ना ने भी अपने साथ हुए ऐसे ही मामले का जिक्र किया है.

मिसेज फनीबोन्स' और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' जैसी पॉपुलर किताबें लिख चुकीं ट्विंकल खन्ना ने एक अंग्रेजी दैनिक के अपने नियमित कॉलम में जब सेक्सुअल हेरासमेंट के मुद्दे पर अपना अनुभव साझा किया तो उनका यह लेख सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उस लेख में ट्विंकल लिखती हैं, "मैं खुद काफी मुखर हूं, मेरी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई है जो फ़िल्मों में अपने मुक्के से दीवार पर छेद करता दिखता है, इसके बावजूद मेरे साथ भी ऐसी घटना हुई है।

ट्विंकल खन्ना ने बताया, 'कुछ साल पहले अपने फोन पर आए एक मैसेज ने मुझे पूरी तरह हिला कर रख दिया. एक पैसे वाले रसूखदार क्लाइंट ने उन्हें एक भद्दा मैसेज किया था. मैं पूरे प्रोफेशनल तरीके से अपना काम करना चाहती थी और मैने ठीक उसी तरह उस काम को खत्म किया इस घटना ने मुझे लाखों वर्किंग महिलाओं के बारे में सोचने पर मजबूर किया।" ट्विंकल का इस लेख में साफ़ इशारा है कि जब उनके साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो बाकी औरतों का क्या होता होगा?  

ट्विंकल ने कहा, 'महिला सहकर्मी को घूरें नहीं, उसका पीछा न करें, उसे जबरन छुए नहीं और भद्दे संदेश या ईमेल भी न भेजें उन्होंने कहा कि केवल बेडरूम में महिला को सेक्सी कहना ठीक हो सकता है, बाहर नहीं. अक्षय कुमार ने ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल 'द वायरल फीवर' (TVF) के सीईओ अरुणाभ कुमार के ऊपर लगे छेड़छाड़ के आरोप को लेकर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के स्टैंड का समर्थन किया है. अक्षय ने इस ब्लॉग को ट्वीट कर कहा, ट्विंकल ने उनसे ज्यादा करारा पंच मारा है.

महिलाओं से जुड़े एक गम्भीर मसले सेक्सुअल हेरासमेंट पर ट्विंकल खन्ना ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय दी है। उनके मुताबिक, अक्षय कुमार जैसे ताकतवर इंसान की पत्नी होने के बावजूद उन्हें सेक्सुअल हेरासमेंट जैसी घटना का शिकार होना पड़ा है।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top