kya kusoor hai amala ka?,Latest, Hindi, news, samachar, 'Razia Sultan, Awasthi petals, 'Fatmagul' Puarnendra Shaker, Nandita Mehra, Bhairavi Raichur, Rajvir Singh, Anant Joshi, Rajesh Khattar, Akshay Anand,kastoori Banerjee,Pankhuri Awasthi

तुर्की सीरियल 'फातमागुल' का हिंदी रूपांतरण 'क्या कुसूर है अमला का?' एक युवती की कहानी पर आधारित है। पंखुडी ने बताया, 'इस सीरियल 'क्या कुसूर...' का हिस्सा बनकर अनूठा अहसास हो रहा है। मैं खुश हूं कि इसमें मुझे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला।'
उन्होंने कहा, 'सीरियल की मुख्य चरित्र अमला का किरदार परंपरा से हटकर है और भारतीय समाज में इस तरह के धारावाहिकों को जिस तरह लिया जाता है, यह किरदार बहुत ही जिम्मेदारी भरा भी है। यह संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए निमार्ताओं ने इसके निमार्ण के दौरान भारतीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखा है।'
धर्मशाला की पृष्ठभूमि पर बना यह सीरियल पूर्णेंद्र शेखर, नंदिता मेहरा और भैरवी रायचूर द्वारा पुननिर्मित है। पंखुड़ी के अलावा स्टार प्लस के इस सीरियल में राजवीर सिंह, अनंत जोशी, राजेश खट्टर, अक्षय आनंद और कस्तूरी बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'क्या कुसूर है अमला का?' का प्रसारण तीन अप्रैल से होगा।
COMMENTS