Varun Dhawan की पैंट फटी गई 'Badrinath Ki Dulhania का प्रमोशन करने में

मुंबई: रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल 9' में हिस्सा लेने पहुंचे वरुण धवन से कंटेस्टेंट माल्विका ने उनसे परफॉर्मेंस से मांग कर दी। वरुण ने टाइट पैंट पहनी हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डांस के लिए हामी भर दी।वरुण धवन को बेबाक अंदाज और बेहतरीन डांस के लिए जाना जाता था। वह अपनी आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वह लोकप्रिय टीवी शो 'इंडियन आइडल' में गए थे लेकिन वहां उनके साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर दंग रह गया।

सूत्रों के मुताबिक, जब वरुण ने एक कंटेस्टेंट माल्विका से पूछा कि किसी पुरुष में क्या क्वालिटीज देखती हैं? इस पर माल्विका ने कहा कि उस इंसान को शाहरुख खान की तरह रोमांटिक होना चाहिए और चेन्नै का कुथू डांस आना चाहिए। वरुण ने इससे पहले यह डांस कभी नहीं किया था और उन्होंने इसे करने के लिए मालविका का साथ मांगा। मालविका को लगा कि वरुण की पैंट बहुत टाइट है लेकिन वरुण दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते थे।

वरुण स्टेज पर जब अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी उन्हें उप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा। डांस करते वक्त उनकी पैंट फटी गई। हालांकि, इसको वरुण ने बड़ी अच्छी तरह से मैनज कर लिया। वरुण जोर से हंसे और​ छिपने के लिए कोना तलाशने लगे। होस्ट करण वाही ने उन्हें बचाया और उन्हें अपने कंधों पर बिठाकर स्टेज से बाहर ले गए। इसके बाद वरुण ने वैनिटी वैन में जल्दी से पैंट चेंज किया और वापस स्टेज पर आ गए। वरुण ने इसके बाद पैंट दर्शकों के बीच फेंक दिया।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top