
वह अपूर्व लाखिया की ‘हसीना 'द क्वीन ऑफ मुंबई’ में भी नजर आएंगी। इसमें वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर पर आधारित भूमिका में होंगी।
सुपरस्टार आमिर खान की इन दिनों जमकर तारीफ कर रही है। फिल्म आशिकी-2 से सुर्खियों में आई श्रद्धा ने आमिर की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरक, कलात्मक और एक जिम्मेदार व्यक्ति करार दिया। ट्विटर पर सवाल जवाब सत्र के दौरान मंगलवार को श्रद्धा से आमिर के बारे में पूछा गया
इस पर श्रद्धा ने कहा, ‘वह सर्वाधिक प्रेरणादायक, निडर, कलात्मक, सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों में से एक हैं।’ श्रद्धा से महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान से पूछे जाने पर उन्होंने एक को ‘सुपरस्टार की परिभाषा’ और अन्य को ‘किंग’ बताया।