दुल्हन को आने में काफी टाइम है: Varun Dhawan

कोलकाता: आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में जल्द नजर आने वाले अभिनेता वरुण धवन और उनकी कथित प्रेमिका नताशा दलाल के रिश्ते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अभिनेता से जब उनकी दुल्हनिया के बारे में पूछा गया तो वह बड़ी चालाकी से इस सवाल को टाल गए.

वरुण से सवाल किए जानें पर उन्होंने कहा, “वरुण की दुल्हन को आने में काफी टाइम है. लोगों को फिलहाल ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से मिलने दीजिए.”

वरुण फिलहाल सुपरस्टार सलमान खान स्टारर 1997 की कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा’ के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में जैकलिन फर्नाडीस और तापसी पन्नू भी हैं.

फिल्म ‘बदलापुर’ के अभिनेता ने कहा कि फिल्म में भले ही जुड़वा भाई होंगे, लेकिन फिल्म की कहानी में नयापन होगा और इसका ज्यादातर हिस्सा लंदन में फिल्माया जाएगा.वरुण ने बताया कि एक अन्य फिल्म वह शूजीत सरकार के साथ कर रहे हैं, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top