
ये वही जोड़ी है जिसने साल 2013 में आई फिल्म काई पो चे में काम किया था। बताया जा रहा है कि सुशांत को बॉलीवुड ब्रेक देने वाले अभिषेक कपूर , सुशांत के साथ फिर से काम करेंगे। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाने वाली है। फिल्म की कहानी और बाकी बातों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच एक ख़बर ये भी है कि एकता कपूर ने एक फिल्म के निर्माण से हाथ खींच लिया है।
बता दे कि कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि निखिल आडवाणी और एकता कपूर मिल कर बाज़ार नाम की एक फिल्म बनायेगे जिसका निर्देशन निखिल के एक असिस्टेंट को सौंपा जाएगा। बताते हैं कि एकता के इस प्रोजेक्ट से हटने के बाद अब निखिल किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस से बात कर रहे हैं। एकता ने एमएस धोनी फिल्म में सुशांत की तारीफ़ करते हुए उनके आगे के प्रोजेक्ट्स के लिए ऑल द बेस्ट कहा। सुशांत ने भी अपनी मेंटर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
एकता कपूर और सुशांत सिंह राजपूत में लंबे अर्से से बातचीत बंद थी। वजह यह थी कि सुशांत ने एकता के शो पवित्र रिश्ता को छोड़ दिया था। इस बात को लेकर लंबे समय तक अनबन रही। लगभग 4 सालों से दोनों में बातचीत बंद थीं, लेकिन अब ये दूरियां खत्म होती नजर आ रहीं हैं। जब हाल ही में करण जौहर की वेलेंटाइंस डे पार्टी में एकता और सुशांत एक-दूसरे के सामने आये तो, दोनों ने अपने बीच की दूरियों और कड़वाहट को मिटाकर ना सिर्फ बातचीत शुरू कर दी है, बल्कि पार्टी में मौजूद सूत्र ने यह भी बताया कि दोनों ने आपस में लंबे समय तक बात की।
एकता ने सुशांत के काम की जमकर तारीफ़ की। एकता ने एमएस धोनी फिल्म में सुशांत की तारीफ़ करते हुए उनके आगे के प्रोजेक्ट्स के लिए ऑल द बेस्ट कहा। सुशांत ने भी अपनी मेंटर का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। अब इस रीयूनियन के बाद कहीं ऐसा तो नहीं कि एकता सुशांत के साथ किसी नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग शुरू करें। अगर ऐसा होता है, तो वाकई यह दिलचस्प बात होगी।